शराब बंदी संघर्ष समिति की कार्यकारिणी का गठन
मुर्तजा अली को शराबबंदी संघर्ष समिति का दोबारा चुना गया अध्यक्ष

लखनऊ। शराब बंदी संघर्ष समिति की मीटिंग समिति के कार्यालय में सोमवार को आरबी लाल (वरिष्ठ समाजसेवी) की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से मुर्तजा अली को अध्यक्ष और मिर्जा इशरत बेग को जनरल सेक्रेटरी, रोहित अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मिर्जा साद बेग को प्रभारी युवा प्रकोष्ठ चुना गया।

अध्यक्ष मुर्तजा अली ने बताया कि जल्द ही कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि घोषित की जाएगी। जनरल सेक्रेटरी मिर्जा इशरत बेग ने बताया कि नवनियुक्त कार्यकारिणी के द्वारा शहर में धार्मिक स्थलों और स्कूल कालेज तथा अस्पतालों के पास नियमों के विरुद्ध संचालित शराब की दुकानों को चिन्हित किया जा रहा है। ऐसी दुकानों को अभियान चला कर बंद करवाने का कार्य किया जाएगा। इसकी शुरुआत कपूरथला में मस्जिद के सामने संचालित शराब की दुकानों से की जा चुकी है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रोहित अग्रवाल ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। प्रभारी युवा प्रकोष्ठ मिर्जा साद बेग ने बताया कि शहर के सभी स्नातक और स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के छात्रों को संगठित किया जा रहा है, जिनको समिति में अहम जिम्मेदारियां दे कर संगठन से जोड़ा जाएगा। इसकी शुरुआत नेशनल पीजी कालेज से की जा चुकी है।

बैठक में संरक्षक शिवपाल सिंह यादव, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, प्रभारी अनुशासन व सलाहकार समिति खालिद इस्लाम, स्वामी लक्ष्मी शंकराचार्य, धर्मशील अग्रवाल, डॉक्टर आरबी लाल, अफजाल अहमद, पी०सी० कुरील, अध्यक्ष मुर्तजा अली, महामंत्री मिर्जा इशरत बेग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, विवेक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष बदरूल हसन, इमरान खान उर्फ लड्डन, मीडिया प्रभारी मोहम्मद अफाक, फहीम सिद्दीकी, सोशल मीडिया प्रभारी, शादाब सिद्दीकी, यशपाल गुप्ता, अनुपम गुप्ता, इमरान शेख, मोहम्मद कैफ, ताबीर अली, संयुक्त मंत्री अमित सिंह, कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, संगठन मंत्री अमन मिश्रा, लखनऊ जिला अध्यक्ष फैजुद्दीन सिद्दीकी, प्रभारी युवा प्रकोष्ठ मिर्जा साद बेग, प्रभारी आरटीआई प्रकोष्ठ मूसा हसन, कानूनी सलाहकार रंजीत श्रीवास्तव, युसूफ सिद्दीकी, राजेश्वर मिश्र कार्यकारिणी सदस्य इमरान खान, शाहिद सिद्दीकी, राज उपाध्याय, ऋषि शर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, सिविल तिवारी, सुरेश रावत, खुर्शीद सिद्दीकी उपस्थित रहे।