
13 अप्रैल से शुरु हो जाएगा नवरात्रि पर्व
बिजनौर। हिंदू पंचांग का पहला महीना चैत्र शुरू हो गया है। इस महीने का संबंध चित्रा नक्षत्र से होने के कारण चैत्र नाम दिया गया है। इस महीने में वसंत और ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत होती है। २९ मार्च से शुरु चैत्र माह इस बार 27 अप्रैल तक रहेगा।
बाड़ा शिव मंदिर के पंडित शिव कुमार शास्त्री ने बताया कि हिंदू धर्म के अनुसार ये महीना पावन और शुभ होता है। इस महीने की पंचमी तिथि को रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। 13 अप्रैल से नवरात्रि शुरू हो जाएगी। वहीं 21 अप्रैल को राम नवमी मनाई जाएगी। इस महीने की पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है। इस खास दिन पर दान- पुण्य करने से लाभ मिलता है।
किस दिन कौन सा त्योहार
2 अप्रैल- गुड फ्राइडे
4 अप्रैल- शीतला अष्टमी
7 अप्रैल- पाप मोचिनी एकादशी
9 अप्रैल- प्रदोष व्रत
10 अप्रैल- मासिक शिवरात्रि
13 अप्रैल- नवरात्रि प्रारंभ
14 अप्रैल- वैसाखी
16 अप्रैल- विनायक चतुर्थी
21 अप्रैल- राम नवमी
22 अप्रैल- चैत्र नवरात्रि पारण
23 अप्रैल- कामदा एकादशी
24 अप्रैल- शनि प्रदोष
26 अप्रैल- चैत्र पूर्णिमा